China Border Tension and Char Dham Road Plea: केंद्र सरकार (Central Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) से कहा है कि चीन सीमा (China Border) पर हालात बेहद नाजुक हैं, जिसे देखते हुए सेना सरहद पर ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) ले जाना चाहती है। चारधाम रोड (Char Dham Road) को चौड़ा करने के खिलाफ दायर एक याचिका के जवाब में अटॉर्नी जनरल (Attorney General) के.के.वेणुगोपाल ने (K K Venugopal) कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सीमावर्ती सड़कों (Border Road) को चौड़ा करना जरूरी है और अगर इसकी वजह से भूस्खलन (Landslide) होता है तो सेना (Indian Army) इससे निपट लेगी। इस बीच रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath SIngh) ने तीनों सेनाओं को बेहद कम नोटिस पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। उधर केंद्र और यूपी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर मिग (MIG), सुखोई 30 (Sukhoi 30) और हरक्यूलिस (Hercules) जैसे लड़ाकू विमान (Fighter Aircrafts) उतार कर भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की ताकत से ड्रैगन और पाकिस्तान (Pakistan) को रूबरू करवाने की तैयारी में हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...