The second semi-final match of the T20 World Cup is being played between Pakistan vs Australia, where Pakistan, batting first, scored 176 runs after losing 4 wickets after the end of 20 overs. Let us tell you that while chasing this target, Australia lost its first wicket today in the form of Captain Aaron Finch. But after that both the Australian batsmen David Warner and Mitchell Marsh appeared in color and were seen continuously hitting the Pakistani bowlers.
टी20 विश्व कप में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है जहा आज पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट्स गवां कर 176 रन्स बनाए। बता दे की इस लक्ष्य के पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आज अपना पहला विकेट कप्तान एरॉन फिंच के रूप गवा दिया। मगर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और मिचेल मार्श रंग में दिखाई दिए और लगातार पाकिस्तानी गेंदबाज़ों में बड़ा प्रहार करते हुए दिखाई दिए।
#T20WorldCup2021 #PAkvsAusLiveMatch #DavidWarner