Australia's summer of cricket has been thrown into disarray after David Warner suffered an apparent groin injury while attempting to field in the second ODI. After a brilliant 77-ball 83 with the bat, Warner's night came to an end early on in India's innings when he attempted to field an on driver from Indian opener Mayank Agarwal. Warner dived to his left and appeared to strain his right groin and immediately limped off the field in the hands of the trainers.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी मार्कस स्टोइनिस की चोट से उबर भी नहीं पाई थी कि अब उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर भी चोटिल हो गए हैं। भारत के खिलाफ लगातार दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज वार्नर फील्डिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। दरअसल भारतीय पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए वहां मौजूद वार्नर ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगा दी, इसी दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। वार्नर इसके बाद लड़खड़ाते हुए मैक्सवेल और टीम के स्टाफ की मदद से पवेलियन लौट गए।
#IndvsAus #DavidWarner #DavidWarnerInjury