Ind vs NZ: Indian selectors eyes on these 4 players in upcoming t20 series against NZ|वनइंडियाहिन्दी

Views 2

On Tuesday, November 9, the Indian team has been selected for the T20 series against New Zealand to be played from November 17, in which Rohit Sharma has been appointed as the Indian captain. Prior to this series, there were many discussions and names of many players were revealed who could get a chance against New Zealand. However, there has not been any resentment in the selection of the team as players who have performed well in IPL 14 have been given a chance in this team.

9 नवंबर मंगलवार के दिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से खली जाने वाली टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया गया है जिसमें रोहित शर्मा को भारतीय कप्तान नयुक्त किया गया है। इस श्रृंखला से पहले कई चर्चाएं की गई थी और कई खिलाड़ियों के नाम सामने आए थे जिन्हे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है। हालांकि टीम के चुनाव के किसी भी प्रकार की नाराज़गी नहीं देखी गई है क्युकी इस टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने आईपीएल 14 में अच्छा प्रदर्शन किया है।

#IndvsNZ #IndianCricketTeam #IndianTeamSquad

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS