Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav celebrated the anniversary of demonetisation with pomp. During the press conference held at the party's state office, Akhilesh sweetened the 'Khanjachi' and presented an envelope and a bicycle as a gift as an omen. Later, other party leaders and workers presented notes and other gifts to the child. The child's mother was also present on this occasion.
Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav ने demonetisation की बरसी पर धूमधाम से मनाया 'Khanjachi' का जन्मदिन .दरअसल नोटबंदी के दिन पैदा हुये 'खंजाची' नामक बच्चे का पांचवा जन्मदिन पार्टी मुख्यालय में मनाया। पार्टी के प्रदेश दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान अखिलेश ने 'खंजाची' का मुंह मीठा कराया और शगुन के तौर पर एक लिफाफा और उपहार में साइकिल भी भेंट की। बाद में पार्टी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बच्चे को नोट एवं अन्य उपहार भेंट किये। इस मौके पर बच्चे की मां भी उपस्थित थी।
#SP #AkhileshYadav #Demonetisation