Khajanchi Yadav Birthday: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खजांची यादव का आठवां जन्मदिन मनाया गया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav celebrate khajanchi birthday) भी इस और बाकि सपा नेताओं ने कार्यालय में हर साल की तरह इस साल भी खजांची का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर अखिलेश ने खजांची यादव को लड्डू खिलाया। उसे साइकिल भी गिफ्ट की। तो वहीं खजांची ने अखिलेश यादव को कविता सुनाई।
#akhileshyadav #Khajanchiyadav #khajanchibirtday #demonatisation #BJP #Samajwadiparty
~HT.97~GR.125~PR.85~ED.276~