After the Diwali festival was over, there was a traffic jam for 2 km on the Mathura toll of the Yamuna Expressway. Long queues of vehicles are seen here. People are facing a lot of problems due to traffic jam.
दिवाली (Diwali) का त्योहार खत्म होने के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के मथुरा टोल पर 2 किमी तक ट्रैफिक जाम हो गया। यहां वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। ट्रैफिक जाम (Traffic Jaam) की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
#YamunaExpressWay #TrafficJaam #MathuraToll