Yamuna Expressway Industrial Development Authority has exposed a scam of Rs. 126.42 crore in land purchase. It has been found in the report that the land department was bought forcibly by giving more money to the land which was not needed. Now FIR has been registered in this case against 21 including former CEO.
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जमीन खरीद में 126.42 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. रिपोर्ट में पता चला है कि जिस जमीन की विभाग को जरूरत ही नहीं थी उसे ज्यादा पैसे देकर जबरदस्ती खरीदा गया । अब इस मामले में पूर्व सीईओ समेत 21 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।