New Zealand have secured their place for the semi-finals by securing a resounding victory in the do or die match between New Zealand vs Afghanistan in the T20 World Cup. Today it was necessary for Afghanistan to win this match, not only for themselves but their victory would have benefited India a lot and India would have gone a step further to go to the semi-finals. Now with this, the cards of both India and Afghanistan have been cleared from this World Cup.
टी20 विष्व कप में न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए करो या मरो मुकाबले में आज न्यूज़ीलैंड ने शानदार जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। आज ये मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान को जीतना ज़रूरी था न केवल अपने लिए बल्कि उनकी इस जीत से भारत को बहुत ज़्यादा फायदा होता और भारत सेमीफाइनल में जाने के लिए एक क़दम और आगे बढ़ जाता। अब इसी के साथ भारत और अफ़ग़ानिस्तान दोनों का इस विश्व कप से पत्ता साफ हो गया है।
#T20WorldCup2021 #NZvsAfgWC2021 #RashidKhan