After the Taliban took over Afghanistan, now the people there are going through very bad conditions. Amidst all this, the fierce game of Rashid Khan of Afghanistan continues. He led his team to a thumping victory against Yorkshire in the T20 Blast on Tuesday. Rashid Khan is a part of the Sussex team in the Vitality Blast and he has shown a great all-round performance. He scored 27 runs off just 9 balls and helped his team to victory.
तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा जमाने के बाद अब वहा के लोग काफी खराब परिस्थितियों से गुज़र रहे है। इन सभी के बीच अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान का ज़बरस्त खेल जारी है। उन्होंने मंगलवार को हुए टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी कर के अपनी टीम को ज़बरदस्त जीत दिलाई। राशिद खान वाइटैलिटी ब्लास्ट में ससेक्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन कर के दिखाया। उन्होंने महज़ 9 गेंदों का सामना करते हुए 27 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की।
#T20Blast #RashidKhan #AfghanistanCricketer