Diwali पर पटाखों से जलने पर करें ये घरेलू उपचार

NewsNation 2021-11-04

Views 77

जले हुए हिस्से को कम से कम पंद्रह मिनट तक ठंडे पानी (coold water) में रखना चाहिए. या जब तक दर्द बंद ना हो तब तक भी पानी में रख सकते है. कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा जल जाते है तो इसके लिए घायल हिस्से पर किसी सॉफ्ट कपड़े को पानी में भिगोकर उस पर लगाना चाहिए जिससे कि दर्द कम हो सके. लेकिन, ध्यान रहे कि इसे बार-बार रगड़ना नहीं चाहिए. इसके साथ ही जला हुआ हिस्सा जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो 15-20 मिनट बाद उस पर कोई ऑइनमेंट क्रीम (ointment cream) लगाएं और उसे साफ और सूखे कपड़े या बैंडेज से कवर कर लें. 
#HomeRemedies #DiwaliCrackers #CrackerBurn #NewsNationTV
 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS