लोग छिप-छिपकर देखते थे Sridevi की फिल्में, पकड़े जाने पर जेल में किया जाता था बंद

NN Bollywood 2021-10-31

Views 79

बॉलीवुड की दुनिया में अपनी दिलकश और नटखट अदाओं के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. उनकी फिल्मों को लेकर फैंस की दिवानगी इस कदर है कि वो कई-कई बार उनकी फिल्में देख जाते हैं, लेकिन हर बार फिल्म में उन्हें फिल्म में वही नयापन दिखता है, जैसे पहली बार देख रहे हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी देश है, जहां लड़कों को छिपकर एक्ट्रेस की फिल्में देखनी पड़ती थी और अगर किसी ने उन्हें ऐसा करते देख लिया तो जेल में बंद कर दिया जाता था.#Sridevi #BollywoodActressSridevi #SrideviFilms  #SrideviFilmsinPakistan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS