#Panipat #CarCatchesFire #TollPlaza
Panipat शहर के Toll Plaza पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। Car में Driver ही मौजूद था, जिसने Car से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत Police को सूचित किया। Police ने मौके पर पहुंचकर Fire Brigade को बुलाया और आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग बुझाई गई, तब तक कार पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुकी थी।