The match between South Africa and West Indies was played in the T20 World Cup on Tuesday. Both the teams have come here to play after losing their first match. Before this match, the South African team took a drastic step. The team's star player and former captain Quinton De Kock was dropped from the playing XI. The reason was very shocking, he had refused to follow the guidelines issued by the South Africa Cricket Board, the matter is not completely clear yet, but if the news is to be believed, then he did not sit down in support of Black Lives Matter. But on the board, De Kock has been dropped from the playing XI.
टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हारकर यहां खेलने उतरी है। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने एक कठोर कदम उठाया। टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान क्विंटन डिकाक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। वजह बेहद चौंकाने वाली थी उन्होंने साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देश को मानने से मना कर दिया था, मामला अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है, लेकिन आ रही खबरों की माने तो ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में घूटने में नहीं बैठने पर बोर्ड पर डिकॉक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है।
#T20WC2021 #SAvsWI #QuintonDekock