At this time in the cricket world, one issue that has steadily gained momentum and has spread like fire is Quinton de Kock and Black Lives Matter, which is now on the verge of calming down because South African wicket-keeper batsman Quinton de Kock. Has come out of this issue and has apologized to the South Africa Cricket Board and all its supporters for saving their own cricketing future. Let us tell you that in the match against West Indies, he refused to kneel in the Black Lives Matter campaign, after which he was also dropped from the team.
क्रिकेट जगत में इस वक़्त एक मुद्दा जिसने लगातार तेज़ी पकड़ी और आग की तरह फैलता ही चला गया वो है क्विंटन डी कॉक और ब्लैक लाइव्स मैटर, जो अब शांत होने की कागार पर दिखाई दे रहा है क्युकी दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने इस मुद्दे से बाहर निकले और खुद के क्रिकेटिंग भविष्य को बचाने के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और अपने सभी समर्थकों से माफ़ी मांग ली है। बता दे की उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के साथ हुए मुकाबले में ब्लैक लाइव्स मैटर अभ्यान में घुटने के बल बैठने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था।
#T20WorldCup2021 #BlackLifeMatters #QuintonDekock