The famous empire for its gold treasure worth billions of rupees has been discovered in Indonesia. This kingdom, called the 'Island of Gold', has been found in the Sumatra region of the country. For the last 5 years, fishermen were searching for treasure in the Musi river, full of alligators, near Palembang. This kingdom had very close relations with India. Let's know the full story of this great kingdom 'who live on water'.
Indonesia में अरबों रुपये के सोने के खजाने के लिए मशहूर साम्राज्य का पता चल गया है. 'Island of Gold' कहे जाने वाला यह साम्राज्य देश के Sumatra इलाके में पाया गया है. पिछले 5 साल से पालेमबांग के पास मछुआरे घड़ियालों से भरे मूसी नदी में खजाने की तलाश कर रहे थे. अब नदी की गहराई से एक मछुआरे के हाथ सोने का अनमोल खजाना हाथ लगा है. इस साम्राज्य का भारत से बेहद करीबी नाता था. आइए जानते हैं 'पानी पर बसने वाले' इस महान साम्राज्य की पूरी कहानी....
#IslandofGold #Indonesia #Srivijayakingdom