Batting first, Bangladesh scored 171 runs for the loss of 4 wickets in the ongoing Super 12 match between Bangladesh vs Sri Lanka. Today Bangladesh players were seen putting pressure on the Lankan bowlers from the very beginning, where the opening pair started off well, while the same young batsman Niam played a brilliant innings of 62 runs. But today the batsman who has shown the most influencing in this innings of Bangladesh is the experienced wicket-keeper batsman Mushfiqur Rahim.
बांग्लादेश बनाम श्री लंका के बीच चल रहे सुपर 12 के मुकाबले में आज बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट्स के नुक्सान पर 171 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आज बांग्लादेश के खिलाड़ी शुरू से ही लंकाई गेंदबाज़ों के उपर दबाव बनाते दिखाई दिए जहा सलामी जोड़ी ने शुरुवात अच्छी लाग कर दी तो वही युवा बल्लेबाज़ निआम ने शानदार 62 रनों की पारी खेली। मगर आज जिस बल्लेबाज़ ने बांग्लादेश की इस पारी में सबसे ज़्यादा प्रभावित कर के दिखया है वो है अनुभवी विकेट-कीपर बल्लेबाज़ मुशफिकर रहीम।
#T20WorldCup2021 #SLvsBanLive #MushfiqurRahim