The star of the previous game for Bangladesh Mushfiqur Rahim departs early. This time Yuzvendra Chahal has been brilliant and gets his reward. It was looped up and Rahim went for his favourite sweep shot. Krunal Pandya was on the square leg. Pandya don't missed this time. Krunal had dropped a catch in the first T20I of Rahim makes up for it. Rahim has been a thorn in the flesh as far as India are concerned. Mushfiqur Rahim scored only 4 runs.
दिल्ली टी20 मैच में मुशफिकुर रहीम ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली थी. उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी. मगर, उनका जलवा दूसरे टी20 मैच में कायम नहीं रहा. चहल की गेंद पर वह फंस गये और महज 4 रन बनाकर आउट हो गये. 13वें ओवर की पहली गेंद पर चहल ने एक स्लॉग स्वीप शॉट खेला. मगर, गेंद सीधे बाउंड्री पर खड़े क्रुणाल पांड्या के हाथों में जा गिरी. पांड्या ने इस बार रहीम के कैच को नहीं छोड़ा. और भारत को बड़ी सफलता दिलाई. विकेट चटकाने के बाद युजवेंद्र चहल ने मुशफिकुर रहीम को आंख भी दिखाई.
#TeamIndia #INDvsBAN #MushfiqurRahim #Rajkot