टी20 विश्व कप 2021 शुरू हो गया है. क्वालीफायर के बाद अब मुख्य मुकाबले शुरू हो रहे हैं. इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी टक्कर यानी भारत पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. ये मैच 24 अक्टूबर को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं. दोनों टीमों का इस विश्व कप में ये पहला मुकाबला होगा, इसलिए और भी खास हो जाता है. हालांकि भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उनसे हर बार टी20 में पाकिस्तान को हराया है. हालांकि पाकिस्तान की टीम भी अच्छी नजर आ रही है. इस बीच मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कुछ काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.