आईसीसी ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सीरीज की घोषणा कर दी है. सीरीज की घोषणा के साथ ही भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के फैन्स के लिए बुरी खबर आई है. इस बार के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें अलग-अलग ग्रुप में शामिल हैं जिस कारण इस बार दोनों टीमें के बीच ग्रुप स्टेज पर महामुकाबला देखने को नहीं मिलेगा. आईसीसी (ICC) टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ स्टेडियम में 24 अक्टूबर, 2020 को होगा.