नाभि पर कौन से तेल का क्या फायदा! नाभि पर तेल लगाने से व्यक्ति कई रोगों से छुटकारा पा सकता है, ऐसे में आइए जानते हैं कि नाभि पर कौन-सा तेल लगाने पर क्या लाभ मिलता है नाभि के आसपास तेल की कुछ बूंदें डालकर उसे उंगलियों या रूई के फाहे की मदद से नाभि पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें |
#NavelOilBenefits