Coronavirus India update: भारत में कोविड-19 संक्रमण के 14 हजार नए मामले, COVID-19 | वनइंडिया हिंदी

Views 2.7K

देश में धीरे-धीरे कोरोना महामारी (Coronavirus India Update) खत्म होने के कगार पर आ गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,623 नए मामले सामने आए है। वहीं देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3,41,08,996 हो गई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry COVID19 Update) की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक है। कोरोना संक्रमण (Corona virus) के एक्टिव मामले अब 2 लाख से भी कम हो चुके हैं. देशभर में फिलहाल कुल 1,78,098 एक्टिव केस है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.15% है जो कि मार्च 2020 से ज्यादा है.पिछले 24 घंटों में देशभर में 19,446 लोग इस महामारी (Corona Pandemic) से ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3,34,78,247 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

The country has gradually come to the verge of ending the coronavirus pandemic. India logged 14,623 fresh COVID-19 cases in the last 24 hours, 12 per cent higher than yesterday, while 19,446 recoveries were recorded, according to health ministry data. With fresh cases, the country's overall caseload has now mounted to 3,41,08,996, according to the data released by the Ministry of Health and Family Welfare early on Wednesday.

#Coronavirus #Covid19 #NewCases

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS