Coronavirus India update: भारत में कोविड-19 संक्रमण के 14 हजार नए मामले, COVID-19 | वनइंडिया हिंदी

Views 554

India witnessed a sharp rise in its daily COVID-19 infections as the country logged 14,306 fresh cases, which is 10% lower than yesterday. The recovery rate is currently at 98.18 per cent. At least 18,762 people have recovered in the last 24 hours. The total number of people who have recovered is 3,35,67,367. Active cases account for less than one per cent of total cases, currently at 0.49 per cent. The active caseload stands at 1,67,695, which is the lowest in 239 days.

देश में धीरे-धीरे कोरोना महामारी (Coronavirus India Update) के मामले कम हो रहे हैं। कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है।देश में पिछले दिन के मुकाबले 10 प्रतिशत कम मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona virus) के 14,306 नए मामले सामने आए है। वहीं 443 लोगों की कोरोना महामारी की वजह से मौत हो गई। इस महामारी से अब तक 4,54,712 लोगों की मौत हो गई है. वहीं देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3,41,89,774 हो गई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry COVID19 Update) की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक है। कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के एक्टिव मामले अब 2 लाख से भी कम हो चुके हैं. देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,67,695 है , जो कि पिछले 239 दिनों में सबसे कम है.

#Coronavirus #Covid19 #NewCases

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS