#Panipat #TheftCase #MobileTheftCase
Panipat शहर के सबसे व्यस्त Railway Road पर Thieves ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। शटर का सेंटर लाक तोड़ने की जगह, पत्ती को हटाते हुए शटर को उखाड़ दिया। महज 22 Minitus में 20 Lakh के Phone चोरी करके ले गए। इसके अलावा चार लाख की नकदी भी चुराई।