The T20 World Cup has started with a bang, on the very first day of the tournament, where Scotland defeated Bangladesh, on the second day, Ireland's fast bowler Curtis Campher created a sensation by taking four wickets in four balls, Super against the Netherlands. In the qualifying match being played to make it to the 12th place, Curtis Campher also won the first hat-trick of the T20 World Cup 2021. He is only the third bowler after Lasith Malinga to take four wickets in four balls in the World Cup of T20 cricket, with Curtis Campher taking four wickets in four consecutive balls in the 10th over of the innings.
टी-20 विश्व कप का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है, टूर्नामेंट के पहले ही दिन जहां स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया, वहीं दूसरे दिन आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्सिट कैंफर ने चार गेंदों में चार विकेट लेकर सनसनी मचा दी, नीदरलैंड्स के खिलाफ सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेले जा रहे क्वालीफाइंग मैच में कैंफर ने टी-20 विश्व कप 2021 की पहली हैट्रिक भी अपने नाम की। लसिथ मलिंगा के बाद टी20 क्रिकेट के वर्ल्ड कप में वह चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले महज तीसरे ही गेंदबाज हैं, पारी के 10 वें ओवर में कर्टिस कैंफर ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए।
#T20WC2021 #CurtisCampher #hattrick