अंडे (eggs) वेट लॉस (weight loss) और हेल्थ के लिए सबसे अच्छे होते हैं. इसमें कोलीन होता है जो आपकी बॉडी में मौजूद एक्स्ट्रा फैट से सही ढंग से लड़ता है. अंडा आपकी बॉडी की एंटीऑक्सीडेंट कैरोटीनॉयड को एब्सोर्पशन करने की कैपेबिलिटी को बढ़ाते हैं. जो ब्रोकोली, केला, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, गाजर, शकरकंद वगैराह में भी पाया जाता है. इसलिए आप अपने सलाद में केल, गाजर, मशरूम, जैतून का तेल वगैराह के साथ अंडे को शामिल कर सकते हैं.
#FatBurn #SaladBenefits #WeightLoss #NewsNationTV