तिकुनिया हिंसा मामले में जांच तेज करते हुए पुलिस ने गुरुवार सुबह 10:15 बजे जेल में बंद तीन आरोपियों अंकित दास, गनर लतीफ उर्फ काले और ड्राईवर शेखर भारती को रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच के दफ्तर गई। वहां आशीष मिश्र मोनू को पहले से ही रखा गया था। कुछ देर बाद पुलिस सभी आरोपियों को लेकर घटनास्थल पहुंची। यहां टीम मुख्य आरोपी आशीष मिश्र, अंकित दास, गनर लतीफ और ड्राइवर शेखर भारती को घटनास्थल पर ले जाकर सीन का रिक्रिएशन किया।एक तरफ पुलिस सीन रीक्रिएशन के लिए आरोपियों को ले गई है, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है। मीडियाकर्मियों को भी घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं है। एसआईटी ने तीन एसयूवी की व्यवस्था की और यह भी जाना कि कैसे तेज गति से चल रहे उन वाहनों ने उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन किसानों को कुचल दिया था।एसआईटी ने मामले में चारों लोगों के बयानों की जांच की है। इस अभ्यास के दौरान एसआईटी के साथ फरेंसिक साइंस लेबोरेटरी लखनऊ की टीम भी मौजूद थी। प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को भी मौके पर तैनात किया गया है।