लखीमपुर जा रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मंगलवार को सहारनपुर में रोक लिया गया. सिद्धू लखीमपुर में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे थे. उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है.
#LakhimpurKheriviolence #FarmersDeath #UnionMinisterAjayMishra