In the Eliminator match of IPL 2021, Kolkata Knight Riders and Royal Challengers Bangalore were played in Sharjah, in this match RCB captain Virat Kohli won the toss and chose to bat, Devdutt Padikkal with Virat Kohli came out to bat first. He put on 49 runs for the first wicket, but Ferguson broke the partnership by dismissing Paddikal for 21. Paddikal hit two fours in his innings.
आइपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला खेला गया, इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी, पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली के साथ देवदत्त पडीक्कल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की, लेकिन फर्ग्यूसन ने पड्डीकल को 21 रन पर आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया। पड्डीकल ने अपनी पारी में दो चौके लगाए।
#IPL2021 #KKRvsRCB #DevduttPadikkal