Royal Challengers Bangalore opener Devdutt Padikkal has become the third player to test positive for COVID-19 ahead of the 2021 edition of the Indian Premier League. According to the Times of India, Padikkal is undergoing quarantine after testing positive for the virus. On Saturday Delhi Capitals' spinner Axar Patel also tested positive for the coronavirus.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडीशन को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का ही वक्त रह गया है. आईपीएल के आगामी सीज़न का पहला मैच 09 अप्रैल को खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले बुरी खबर सामने आई है। टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद से खेमे में खलबली मच चुकी है.
#DevduttPadikkal #RCB #Covid-19