Chennai Super Kings defeated SunRisers Hyderabad by six wickets and became the first team to qualify for the playoffs. CSK chased down the total in 19.4 overs. Ruturaj Gaikwad (45) and Faf du Plessis (41) were the architects of the chase and MS Dhoni finished the match with a trademark six. SRH were restricted to 134 for 7 in 20 overs
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2021 में अपने खेल को पूरी तरह से बदलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और 14वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गई है। सीएसके की टीम ने आईपीएल 2021 के अपने 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 6 विकेट से मात देकर 9वीं जीत हासिल की और अंकतालिका में 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई कर लिया है। वहीं इस हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की बची कुची उम्मीदें भी खत्म हो गई है और वो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
#IPL2021 #SRHvsCSK #RuturajGaikwad