BJP से TMC में आए Babul Supriyo ने PM Modi पर साधा निशाना, बोले- उन्हें बंगालियों की कद्र नहीं

Jansatta 2021-09-29

Views 4

Babul Supriyo on PM Modi: पश्चिम बंगाल के उपचुनाव (Bengal By Election) में सबसे हॉट सीट पर मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है....30 सितंबर यानी गुरुवार को वोटिंग होनी है....नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के सामने चुनाव हाने के बाद ममता भवानीपुर (Bhawanipur Seat) से मैदान में है....और उनके मुकाबले में बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal)....एक तरफ बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है....दूसरी तरफ भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS