मोदी सरकार ने रुठों को मनाने और चुनाव पर निशाना साधने के लिए कैबिनेट का विस्तार तो कर दिया, लेकिन इस विस्तार से पार्टी में इस कदर रार छिड़ी कि दिग्गज नेता ही बीजेपी की मुखालफत करने लगे, जहां पहले मेनका गांधी ने इशारों-इशारों में सरकार को घेरा था, वहीं अब बाबुल सुप्रीमो ने तो पीएम मोदी की धुरविरोधी ममता बनर्जी की पार्टी में ही जाने के संकेत दे दिए.