The fasting festival has its own importance and belief in Hinduism. Of these, Jitiya Vrat is also very special. Apart from Jitiya, it is also known as Jivitputrika and Jiutiya Vrat. This fast is observed on Ashtami Tithi of Krishna Paksha of Ashwin month. It is believed that mothers keep Jitiya fast for the long life and happy life of their children. If you know about Chhath Puja, then let us tell you that the fast of Jivitputrika is also kept like Chhath.
हिंदू धर्म में व्रत-त्योहार का अपना एक अलग महत्व और मान्यता है. इनमें से जितिया व्रत भी बेहद ही खास है. इसे जितिया के अलावा जीवित्पुत्रिका और जिउतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है. यह व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन रखा जाता है. मान्यता है कि जितिया व्रत को माताएं अपनी संतान की दीर्घ आयु और सखमय जीवन के लिए रखती हैं. यदि आप छठ पूजा के बारे में जानते हैं तो बता दें कि जीवित्पुत्रिका का व्रत भी छठ की तरह ही रखा जाता है.
#JitiyaVrat2021