Yogendra Yadav on Bharat Band:- भारत बंद’ को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा...

TV25 INDIA 2021-09-28

Views 1

Yogendra Yadav on Bharat Band:- भारत बंद’ को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा...

‘भारत बंद’ आह्वान का पालन करते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों में किसान जगह- जगह धरने -प्रदर्शन कर रहे हैं। योगेंद्र यादव ने भी किसानों के साथ मिलकर धरना- प्रदर्शन कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का आह्वान किया है। वहीं विभिन्न राज्यों के किसानों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ के भाटीपुरा चौराहा पर शांतिपूर्ण तरीके से किसानों ने चक्का जाम किया। हरियाणा के बहादुरगढ़ (टिकरी बॉर्डर) धरना स्थल और सोनीपत में रेल यातायात बाधित किए जाने की सूचना है। योगेंद्र यादव ने नए कृषि कानूनों को जनविरोधी करार देते हुए सरकार से देश हित में इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी होने तक किसानों के आंदोलन जारी रहेंगे। किसान शांतिपूर्ण वार्ता को तैयार हैं सरकार समय और तारिख बताए मिलने और बात करने के लिए।

#U News Plus
#u news plus

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS