Farmers 'protest against agricultural laws continues for the 12th day, now on Tuesday, farmers' organizations have called for a Bharat Bandh. According to farmers, a peaceful India bandh will be held from 11 am to 3 pm. , There will be no restriction on the ambulance, farmers have blocked the borders of Delhi.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी है अब मंगलवार को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है।किसानों के मुताबिक शांतिपूर्ण भारत बंद सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा.मंगलवार को भारत बंद में इमरजेंसी सेवाएं, शादी, एम्बुलेंस पर कोई रोक नहीं होगी,किसानों ने दिल्ली के बॉर्डर्स को ब्लॉक कर रखा है।
#FarmersProtest #BharatBandh