The performance of Rajasthan Royals in the 14th season of IPL has been very poor so far. The problems of Rajasthan team are increasing instead of decreasing. Rajasthan has suffered a setback after the defeat against Delhi on Saturday. Rajasthan Royals captain Sanju Samson has been fined Rs 24 lakh for slow over rate. Along with this, the threat of a one-match ban on Sanju Samson is also looming.
आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. राजस्थान की टीम की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को दिल्ली (DC) के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान को एक झटका लगा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर स्लो ओवर रेट की वजह से 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही संजू सैमसन पर एक मैच के बैन का खतरा भी मंडरा रहा है.
#IPL2021 #RajasthanRoyals #SanjuSamson