आम चुनाव अभी दूर हैं लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ अभी से ही थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी की जा रही है ... जिसके चलते बीते दिनों विपक्षी एकता की खबरों ने जोर पकड़ा था .. औऱ दावा किया गया था कि 2024 से पहले ही मोदी के खिलाफ मजबूत विपक्षी गठबंधन तैयार हो जाएगा... औऱ अब एक बार फिर थर्ड फ्रंट की खबरों ने जोर पकड़ लिया है .... कयास ये भी है आज जींद से तीसरे मोर्चे का ऐलान हो सकता है ..