Today is Sankashti Chaturthi. Lord Ganesha is worshiped on this day. It is believed that worshiping on this day fulfills all the wishes of a person. The Chaturdashi of Krishna Paksha of Ashwani month is called Sankashti Chaturdashi.
आज Sankashti Chaturthi है। मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी संकटों को खत्म करने वाली चतुर्थी है। आज के दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आश्वनी मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को संकष्टी चतुर्दशी कहा जाता है.
#SankashtiChaturthi #24September #LordGanesha #COVID19