Sankashti Chaturthi 2020: 08 जुलाई सावन की पहली संकष्टी चतुर्थी | Sankashti Chaturthi Pooja |Boldsky

Boldsky 2020-07-07

Views 1

Sawan month has started. On July 8, the first Sankashti Chaturthi of Savan month is falling. Many auspicious yoga are being made on this day. Worshiping Ganesha on Sankashti Chaturthi brings happiness, peace and prosperity to the house.The first is the first Sankti of Saavan and the second special thing is that this day is Wednesday. Wednesday is considered to be the day of Ganesha. Therefore, the worship performed on this day is particularly fruitful.

सावन मास आरंभ हो चुका है. 8 जुलाई को सावन मास की पहली संकष्टी चतुर्थी पड़ रही है. इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा घर में सुख शांति और समृद्धि लाती है.प्रथम सावन की पहली संकष्टी है और दूसरी विशेष बात ये है कि इस दिन बुधवार का दिन है. बुधवार का दिन गणेश जी का दिन माना जाता है. इसलिए इस दिन की जाने वाली पूजा विशेष फलदायी है.संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय का समय चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: 8 जुलाई को प्रात: 09 बजकर 18 मिनट चतुर्थी तिथि समाप्त: 9 जुलाई को प्रात: 10 बजकर 11 मिनट संकष्टी के दिन चन्द्रोदय: रात्रि 10 बजे . आचार्य अजय द्विवेदी जी ने बताया संकष्टी चतुर्थी से जुड़े नियम ।

#SankashtiChaturthiPooja #SankashtiChaturhi2020DateAndTime

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS