सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश पूजन (ganesh pujan) किया जाता है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2021) मनाई जाती है. इस बार गणेश चतुर्थी 10 सितंबर (ganesh chaturthi on 10th september) को मनाई जाएगी. इस दिन बप्पा लोगों के घर विराजेंगे | कहते हैं इस दिन रखे गए व्रत से गणपित प्रसन्न को कर आपके सारे दुख हर लेते हैं और विघ्न दूर कर घर में सुख-समृद्धि देते हैं. इस दिन व्रत कथा के श्रवण से ही लाभ मिलता है. आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी की व्रत कथा
#GaneshChaturthi2021 #GaneshChaturthiKatha