In the first match of the second half of IPL 2021, the team of Royal Challengers Bangalore, adorned with star players, suffered a crushing defeat against Kolkata, now forgetting the crushing defeat of the previous match, the team is trying to return to the momentum against Chennai Super Kings in Sharjah on Friday. RCB team could not score 100 runs, while Chennai defeated Mumbai Indians on Sunday If RCB has to make it to the top four in the points table, then its batsmen will have to show a better game.
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम करारी हार झेलनी पड़ी, अब टीम पिछले मैच की करारी शिकस्त को भुलाकर शुक्रवार को शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लय हासिल करने लौटने की कोशिश करेगी, आरसीबी की टीम 100 रन तक नहीं बना पाई थी, वहीं चेन्नई ने रविवार को मुंबई इंडियन्स को करारी शिकस्त दी थी, शुरुआत खराब रहने के बाद भी चेन्नई की टीम ने जैसे वापसी की और जीत दर्ज की उससे टीम का मनोबल काफी बड़ा होगा, आरसीबी को अगर अंक तालिका में टॉप चार में जगह बनानी है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा, आईये जानते हैं चेन्नई और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन।
#IPL2021 #CSKvsRCB #MatchPreview