आईपीएल 2021 के फेज 2 में आज विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. विराट कोहली ने दूसरे चरण के अपने पहले मैच से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे इस आईपीएल के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे, यानी वे कप्तान नहीं रहेंगे, लेकिन वे जब तक भी आईपीएल खेलेंगे, तो टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ही होगी. आईपीएल का जो पहला चरण भारत में खेला गया था, उसमें टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए टीम अभी भी नंबर तीन की पोजीशन पर काबिज है. लेकिन अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, इंटरवल के बाद एक बार फिर एक्शन शुरू हो गया है. आरसीबी के लिए वैसे तो प्लेऑफ का रास्ता काफी आसान नजर आ रहा है, लेकिन इसके बाद भी आज का मैच आरसीबी और कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत खास होने वाला है.