आईपीएल में आज मुकाबला नहीं, महामुकाबला होने वाला है क्योंकि आज एमएस धोनी के सामने है विराट कोहली की चुनौती. अब सवाल है कि आज धोनी का अनुभव बाजी मारेगा या विराट का जोश. गुरू-चेले की इस जंग पर बात करने के लिए हमारे स्पोर्ट्स एडिटर राजीव मिश्रा और रितेंद्र सिंह सोढी पूर्व क्रिकेटर भी जुडेंगे. लेकिन उससे पहले आपको दिखाते हैं कि कैसे विराट ने साफ कह दिया है. बेंगुलरु में धोनी आपका स्वागत नहीं है.