भारत में गणेश उत्सव के पावन दिन चल रहे हैं। इस दौरान लोग प्रथम पूजनीय गणेश जी की प्रतिमा घर पर स्थापित करने के साथ उनकी पूजा करते हैं। साथ ही बप्पा के अलग-अलग भोग लगाते हैं। इनकी प्रतिमा को लोग 5, 7, 10 दिनों तक घर पर स्थापित करते हैं। उसके बाद पूरी धूमधाम से किसी नदी या तालाब में बप्पा का विसर्जन किया जाता है। इस साल बप्पा का विसर्जन 19 सितंबर 2021, दिन रविवार को किया जाएगा। वहीं ज्योतिष शास्त्र अनुसार, बप्पा के विसर्जन व उसके अगले दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। नहीं तो गणपति बप्पा की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
#GaneshVisarjan2021 #GanpatiVisarjan2021