T20 Captaincy: Dilip Vengsarkar backs Rohit Sharma, said he deserves to be Captain | वनइंडिया हिन्दी

Views 88

Recently, Indian team captain Virat Kohli has announced his retirement from T20 cricket. Kohli will not be seen captaining India in T20s after the ICC T20 World Cup. Now former India player and former selection committee chairman Dilip Vengsarkar has named the player who should be given the captaincy of Kohli's T20 and that name is none other than Rohit Sharma.According to Vengsakar, at this time there is no other player in the Indian team other than Rohit Aisa who can become captain in place of Virat Kohli.

हालही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है। कोहली ICC टी20 विश्व कप के बाद भारत के लिए टी20 में कप्तानी करते नज़र नहीं आएंगे। अब भारत के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे कोहली के टी20 की कप्तानी मिलनी चाहिए और वो नाम और कोई नहीं बल्कि रोहित शर्मा का ही है। वेंगसकर की माने तो इस वक़्त भारतीय टीम में रोहित ऐसा के अलावा ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो विराट कोहली की जगह कप्तान बन सकें।

#RohitSharma #ViratKohli #IndianT20Captain

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS