On 16 September, India's captain Virat Kohli decided to step down from the captaincy of T20 which surprised everyone. He had given this information by posting a post on Instagram. Although discussions had already started on the matter that Kohli might have to leave the captaincy soon. Although discussions had already started on the matter that Kohli might have to leave the captaincy soon. A BCCI source has given this information.
16 सितम्बर को भारत के कप्तान विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया जिसने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर दी थी। हालाँकि इस बात पर पहले से ही चर्चाये शुरू हो गई थी की कोहली विराट कोहली को जल्द ही कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। हालाँकि इस बात पर पहले से ही चर्चाये शुरू हो गई थी की कोहली विराट कोहली को जल्द ही कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। इस बात की जानकारी BCCI के एक सूत्र ने दी है।
#ViratKohli #T20Captaincy #IndianCaptain