A new executive lounge has been built on the first floor of platform number 1 of New Delhi railway station towards Paharganj, IRCTC PRO Anand Kumar Jha told that passengers will get airport-like facilities in the lounge. He said that passengers will be able to enter it through a smart card.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की पहली मंजिल पर पहाड़गंज की तरफ नया एग्जीक्यूटिव लाउंज बनाया गया है,बता दें IRCTC के पीआरओ आनंद कुमार झा ने बताया कि लाउंज में यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एक स्मार्ट कार्ड के जरिए यात्री इसमें एंट्री कर सकेंगे
#IndianRailway #IRCTC #ExecutiveLounge