ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं वेर्नोन फिलैंडर गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान की मेजबानी में होना है. खास बात है कि हेडन दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं, वहीं फिलैंडर पूर्व नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं.