गौतम गंभीर की इस धाकड़ बल्लेबाज को नसीहत, कहा- टेस्ट पर करें फोकस, व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए करना होगा इंतजारई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज से रिषभ पंत को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स में उन्ह

Cricket IND long 2022-12-29

Views 0

गौतम गंभीर की इस धाकड़ बल्लेबाज को नसीहत, कहा- टेस्ट पर करें फोकस, व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए करना होगा इंतजारई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज से रिषभ पंत को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स में उन्हें एनसीए स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग की रिपोर्ट करने को कहा है।क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में पंत का भविष्य अनिश्चित है। इसको लेकर गंभीर ने पंत को सलाह दे डाली।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि पंत को टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है, जबकि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में जगह बनाने का इंतजार करना होगा। पंत के टेस्ट रनों की तुलना में उसके वनडे और टी20 के रन उतने अच्छे नहीं हैं।

रिषभ पंत से बेहतर हैं ये खिलाड़ी

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा- "ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी ने वनडे में विकेट कीपिंग की है, वे अब रिषभ पंत से बेहतर कर रहे हैं। ईशान किशन को देखिए, जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने वनडे में दोहरा शतक बनाया, तो कैसे क्या आप उसके जैसे किसी खिलाड़ी को नजरअंदाज कर सकते हैं?"

साल 2022 में रिषभ पंत का प्रदर्शनगौरतलब हो कि 2022 में पंत ने 25 टी20 में 132.84 के स्ट्राइक रेट से 21.41 की औसत से 364 रन बनाए। इस साल 12 वनडे मैचों में, उन्होंने 37.33 की औसत और 96.55 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए। लेकिन टेस्ट में पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत और 90.90 की स्ट्राइक-रेट से 680 रन बनाए हैं।

पंत के अलावा, दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सभी प्रारूपों में फिसड्डी साबित हुए हैं। टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद, राहुल श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि वह एकदिवसीय टीम में हैं। राहुल अब उपकप्तान नहीं हैं, हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के उपकप्तान के रूप में नामित किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS